आगामी 16 अप्रैल को नवनिर्मित हनुमान मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा

प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। ईश्वर की अनुकंपा एवं भक्तों के संकल्प से नवनिर्मित श्रीराम दूत हनुमान मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा आगामी 16 अप्रैल को चिन्मय मिशन चास में होना निश्चित हुआ है। इस अवसर पर ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है, जो 12 से 14 अप्रैल तक संध्या 7 बजे से शिव मंडप भोजपुर कॉलोनी चास में आयोजित की जाएगी।

जानकारी के अनुसार इस यज्ञ के प्रवचन कर्ता परम पूज्य स्वामी अद्वैतयानंद जी होंगे। जो चिन्मया मिशन नासिक से पधार रहे हैं। स्वामी अद्वैतयानंद भगवत गीता एवं रामायण के प्रसिद्ध लब्ध प्रतिष्ठित मानस मर्मज्ञ एवं उच्च कोटि के प्रवचनकर्ता है। अपने सरल भाषा के कारण सभी भक्तों का मन मोह लेते हैं। स्वामी जी इससे पूर्व बोकारो में अपने प्रवचन से भक्तों में लोकप्रिय हैं।

बताया गया कि 14 अप्रैल को सुबह 6.30 बजे गरगा नदी से कलश यात्रा आरंभ होगा। जिसमें 500 से अधिक भक्तगण भाग लेंगे। वहीं 15 अप्रैल को संध्या 5 बजे हनुमानजी की शोभायात्रा निकाली जायगी।

16 अप्रैल को वैदिक रीति से श्रीराम दूत हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा होगी। समस्त जानकारी चिन्मय मिशन चास की अध्यक्षा सुमन सुहासरिया, सचिव बिपिन बिहारी मिश्रा एवं चिन्मय मिशन चास के स्वामी राघवानंद ने 8 अप्रैल को प्रेस को दी।

इस अवसर पर चिन्मय मिशन चास के राजेन्द्र प्रसाद सिंह, संदीप कुमार तिवारी, रणधीर, राजेश पांडेय, देवेश कुमार त्रिपाठी, टुनटुन मिश्रा, गौतम आदित्य, गौतम आशीष, कन्हैया आदि सदस्यगण उपस्थित थे।

 180 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *