एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सेंट्रल कॉलोनी मकोली स्थित ऑफीसर्स क्लब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 100 एपिसोड मन की बात प्रसारण के अवसर पर भाजपा नेता प्रकाश कुमार सिंह ने बेरमो के दर्जनों बच्चों के स्कूल फीस देने की घोषणा की।
इस अवसर पर शांति श्याम फाउंडेशन के अध्यक्ष सह भाजपा नेता प्रकाश सिंह ने कहा कि बेरमो विधानसभा क्षेत्र मे घूमकर लगातार समस्याओं का निदान कर रहा हूँ। क्षेत्र मे लगातार शिक्षा को मजबूत करने का काम कर रहा हूँ। जो बच्चे असहाय गरीब है। उन बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा की व्यवस्था करने का कार्य करूंगा।
उन्होंने कहा कि जिन बच्चे के माता-पिता नहीं है, उन बच्चों का सारा खर्च मैं दूंगा, ताकि बच्चे पढ कर बेरमो का नाम रौशन कर सके। उन्होंने कहा कि बेरमो मेरी जन्म भूमि है। बेरमो मे रोजगार और शिक्षा को लेकर काम नहीं किया गया है। मेरी पहली प्राथमिकता है कि बेरमो मे शिक्षा और रोजगार उपलब्ध हो सके।
रहिवासी पलायन को मजबूर नहीं हो। प्रकाश सिंह ने डीएवी ढोरी के तीन बच्चों का पढ़ाई का स्कूल फीस की जिम्मेवारी ली। जिनमें वर्ग छह की अर्पित चक्रवर्ती, वर्ग पांच के अंकित साव वर्ग सात के शुभम कुमार सिंह शामिल हैं। वही बीआरएल डीएवी के वर्ग 12वीं के सौरभ विश्वास सहित चार छात्रों का स्कूल फीस की जिम्मावारी ली।
मौके पर पत्रकारों द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर सिंह ने कहा कि फिलहाल उनकी सोंच केवल समाज सेवा करने का है, इसलिए वे विधानसभा चुनाव लड़ने के बारे में नहीं सोंचते है। उन्होंने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसकी सोंच राष्ट्रवाद की सोंच को पुरी तरह धरातल पर उतारना है।
इसलिए वे भाजपा से और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोंच से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए है। उन्होंने कहा कि बेरमो उनकी जन्मभूमि है इसलिए यहां का चौतरफा विकास करना ही उनका एकमात्र लक्ष्य है।
222 total views, 1 views today