प्रहरी संवाददाता/बोकारो थर्मल(बोकारो)। बोकारो जिला के हद में नावाडीह प्रखंड उपरघाट के नारायणपुर पंचायत निवासी प्रवासी मजदूर की ट्रेन से गिरकर यूपी के प्रयागराज रेलवे स्टेशन में मौत हो गयी। प्रवासी मजदूर की मौत की सूचना के बाद उसके गांव में सन्नाटा पसरा है।
झारखंड के प्रवासी मजदूरों की मौत का सिलसिला रूक नहीं रहा है। लगातार उनकी मौत की खबर आ रही है। इसी क्रम में बोकारो जिला के हद में पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के एक और मजदूर की मौत मुम्बई से घर लौटने के क्रम में बीते 12 जुलाई की रात दो बजे हो गई।
बताया जाता कि पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के पलामू असनाटांड निवासी जानकी रविदास के 29 वर्षीय पुत्र प्रकाश कुमार दास की मुम्बई से घर लौटने के क्रम में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्टेशन के समीप ट्रेन से गिरकर मौत हो गयी। मौत की सूचना मिलते ही परिजनो का रो रोककर बुरा हाल है। ट्रेन से गिरने के कारणों के बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है।
इस घटना को लेकर प्रवासी मजदूरों के हितार्थ में कार्य करने वाले समाजसेवी सिकन्दर अली ने इस दुःखद घटना को लेकर संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि झारखंड के नौजवानों का मौत के मुंह में समा जाने की यह पहली घटना नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पलायन रोकने में विफल है। इसलिए प्रवासी मजदूरों के लिए ठोस कानून बनाने की जरूरत है।
अली ने मांग करते हुए कहा कि मृतक के परिजनों को तत्काल पांच लाख का मुआवजा और आश्रित को आजीवन पेंशन दिया जाये। इससे मृतक के परिजन को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
283 total views, 5 views today