रंजन लाला/कसमार (बोकारो)। विश्व बाल मजदूरी निषेध दिवस के अवसर पर 12 जून को बोकारो जिला के हद में कसमार में प्रभात फेरी निकाली गयी। प्रखंड मुख्यालय में सहयोगिनी संस्था द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।
आयोजित प्रभात फेरी के दौरान बाल मजदूरी से मुक्ति तथा बाल विवाह की रोकथाम पर प्रतिभागियों ने नारे लगाए। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सहयोगिनी के निदेशक गौतम सागर ने कहा कि आधुनिक युग में भी बाल मजदूरी समाज के लिए अभिशाप है।
जिसको समाप्त करने के लिए समाज के सभी स्टेक होल्डर को एक मंच पर आना होगा। साथ हीं बच्चों के अधिकार सुनिश्चित करने के लिए कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के आह्वान पर कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन, बचपन बचाओ आंदोलन एवं चाइल्ड लाइन के संयुक्त तत्वावधान में सहयोगिनी द्वारा यह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसके तहत कसमार प्रखंड के हद में धधकिया मोड़ मोचरो से कसमार शिवाजी चौक होते हुए प्रखंड मुख्यालय परिसर में प्रभात फेरी का समापन किया गया।
इस अवसर पर नुक्कड़ सभा का भी आयोजन किया गया। मौके पर फुलेंद्र रविदास, मंजू देवी, प्रवीण कुमार, विकास कुमार, रवि राय, सरोज अड्डी, कुमारी किरण, प्रतिभा कुमारी, प्रकाश कुमार महतो, शेखर, रजनी रंजना, माया कुमारी, पूर्णिमा कुमारी, सोनी कुमारी, कुंती, उस्मान अंसारी, सुमित कुमार व कई स्कूलों के दर्जनों स्कूली बच्चे शामिल थे।
119 total views, 1 views today