ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। तेनुघाट महाविद्यालय प्रबंधन की ओर से आजादी के 75वें वर्षगांठ के अवसर पर अमृत महोत्सव को लेकर 13 अगस्त को हर घर तिरंगा हर हाथ में तिरंगा लेकर प्रभात फेरी निकाला गया। जिसमें विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक उपस्थित थे।
इस मौके पर प्राचार्य सुदामा तिवारी के द्वारा बोकारो जिला के हद में तेनुघाट बिरसा चौक स्थित भगवान बिरसा मुंडा के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। मौके पर उन्होंने कहा कि अमृत महोत्सव के अवसर पर केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम में सभी लोगों की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए।
हर्षोल्लास के साथ देश में मनाये जा रहे अमृत महोत्सव का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आजादी बहुत ही कठिनाई से मिली है। अब के युवाओं को जेहन में आजादी का उत्साह पूर्ण रूप से भरना ज्यादा जरूरी है ।
इस अवसर पर डीएवी पब्लिक स्कूल तेनुघाट द्वारा अमृत महोत्सव को लेकर सभी छात्र छात्राओं के साथ प्रभात फेरी निकाला गया। जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो अनंत कुमार द्वारा अमृत महोत्सव में प्रभात फेरी में भाग लेकर सभी छात्रों को प्रेरित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम चलाया गया है।
जिसमें हर घर तिरंगा लगाया जाए और लोगों को जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि इस अमृत महोत्सव का लाभ सभी लोगों को उठाना चाहिए और आजादी के महत्व को समझना चाहिए। इस मौके पर प्रभारी प्राचार्य योगेंद्र प्रताप, भास्कर कुमार, द्रविन कुमार, लक्ष्मी गुप्ता सहित विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका आदि उपस्थित थे।
234 total views, 1 views today