रंजन लाला/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के खैराचातर पंचायत भवन परिसर में 10 मई को स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रभात फेरी निकाला गया। प्रभात फेरी मध्य विद्यालय से पंचायत सचिवालय तक निकाला गया। जिसमें मुख्य रूप से पंचायत के सभी सम्मानित जनप्रतिनिधि, पंचायत कर्मी एवं स्कूल के छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के दौरान पंचायत के मुखिया विजय कुमार जयसवाल ने कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए स्वच्छता बहुत ही जरूरी है। हम अपने शरीर और मन को स्वस्थ और पुष्ट बनाये रखने के लिए प्रतिदिन स्वच्छता को अपनाकर पूर्ति कर सकते है। स्वच्छता संबंधित प्रभात फेरी के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा पोस्टर एवं स्वच्छता संबंधी गाने एवं नारे से ग्रामीणों को जागरूक किया गया।
इस दौरान वार्ड सदस्य, शिक्षक, आगनवाड़ी सेविका सहित स्थानीय रहिवासी अनिल कपरदार, सुगिया देवी, जितेंद्र डे, रीता देवी, शान्ति देवी, ममता देवी, दुला सोरेन, संजय महतो, कृष्णा रंजन शर्मा आदि उपस्थित थे।
194 total views, 1 views today