एस. पी. सक्सेना/बोकारो। झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो कुमारी रंजना अस्थाना के निर्देशानुसार 27 नवंबर को संविधान दिवस/सप्ताह के अवसर पर व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित न्याय सदन से प्रभात फेरी निकाली गयी। प्रभात फेरी में पीठासीन पदाधिकारी श्रम न्यायालय बोकारो अनुज कुमार, आदि।
जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम पवन कुमार, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ योगेश कुमार सिंह, अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी लुसी सोसेन तिग्गा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार नीभा रंजना लकड़ा व् अन्य न्यायिक पदाधिकारीगण, कर्मचारीगण, अधिवक्तागण, पारा लीगल वालंटियरगण, कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय चास की छात्रा ने भाग लिया।
इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने बताया कि संविधान दिवस/ सप्ताह के अवसर पर सप्ताह भर चलने वाला कार्यक्रम आगामी 2 दिसम्बर तक आयोजित किया गया है, जिसमें नागरिको को विभिन्न तरीको से मौलिक अधिकारों और कर्तव्यो के बारे में जागरूक किया जायेगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव नीभा रंजना लकड़ा ने बताया कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम जिले के विभिन्न विधिक सेवा केन्द्रो में चलाए जा रहे है, जिसमे पारा लिगल भोलेन्टीयर के माध्यम से नागरिको को उनके मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में विभिन्न तरीको से जानकारी दी जा रही है। उक्त आशय की जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव नीभा रंजना लकड़ा ने दी।
156 total views, 1 views today