एस.पी.सक्सेना/बोकारो। झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण रांची के निर्देश एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश -सह- अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो प्रदीप कुमार श्रीवास्तव (Bokaro Pradeep Kumar Srivastava) के नेतृत्व में बीते 2 अक्टूबर से शुरु हुए आजादी का अमृत महोत्सव का समापन 14 नवंबर को जिले के सभी पंचायतों के विभिन्न गांव में प्रभात फेरी के उपरांत समापन किया गया। उक्त बात की जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो के सचिव लूसी सोसेन तिग्गा ने दिया।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में न्यायिक पदाधिकारीगण, जिले के प्रशासनिक अधिकारीगण, पैनल अधिवक्तागण, पीएलवी तथा एनजीओ के सहयोग से जिले के नौ प्रखंडों के 249 पंचायतों के सभी 751 गांवों में समाज के सभी व्यक्तियों तक मोबाइल वैन के साथ घर-घर घूम कर नागरिकों को संविधान द्वारा उनको प्रदत्त कानूनी सहायता, उनको पाने के तरीके, मूल अधिकारों सहित अन्य अधिकार, कर्तव्य, नालसा एवं झालसा द्वारा उनकी सहायता हेतु प्रायोजित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
साथ हीं प्रचार पर्ची वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में महिलाओं, स्कूली बच्चों, आदिवासियों, वरिष्ट नागरिकों, अनुबंध कामगारों, ट्रांसजेंडरो, मानसिक रोगियों के बीच विभिन्न तरीकों से कार्यक्रम कर उन्हें अपने कानूनी अधिकारों एवं उन्हें प्राप्त करने के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव तिग्गा ने बताया कि जेल के कैदियों के बीच भी उन्हें विभिन्न संसाधनों के द्वारा अपने अधिकारों की जानकारी दी गई। जिसमें शिक्षकों, डाक सेवकों, आशा वर्करों, आंगन बाड़ी सेविका आदि को भी प्रशिक्षण देकर उन्हें सभी जरुरतमंद तक कानूनी सहायता पहुंचाने हेतु सहयोग लिया गया।
साथ ही ज़िला प्रशासन के सहयोग से 4 अक्टूबर एवं 13 नवंबर को विशेष शिविर का आयोजन कर जिले के लाभूको के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।
401 total views, 2 views today