एस. पी. सक्सेना/बोकारो। वर्ष प्रतिपदा के उपलक्ष्य में 30 मार्च को बोकारो जिला के हद में पंडित बागेश्वरी पांडेय सरस्वती विद्या मंदिर दुग्दा में प्रभात फेरी एवं भव्य झांकी निकाली गई। प्रभात फेरी एवं झांकी में विद्यालय के भैया-बहनों द्वारा समस्त नगरवासियों को भारतीय नव वर्ष की शुभकामनाएं दी गयी। इस झांकी में भैया-बहन भारत माता, विक्रमादित्य, डॉ केशव बलिराम हेडगेवार एवं गुरु जी के प्रतिरूप में नगर भ्रमण किया।
इस अवसर पर दुग्दा नगरवासियों ने जगह-जगह विद्यालय के सैकड़ो भैया-बहनों के उपर पुष्प वर्षा कर एवं तिलक चंदन लगाकर उनका अभिनंदन किया। साथ हीं नव वर्ष की बधाई दी। जानकारी के अनुसार इस पुनीत अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष सह जिला परिषद अध्यक्ष संतोष कुमार पांडेय, दुग्दा पश्चिमी पंचायत की मुखिया रेणु देवी, अरविंद सिंह, मनोज पाठक, कुंज बिहारी पांडेय, मोनू पांडेय, अशोक वर्मा, पतंजलि योगपीठ के श्याम सुंदर मोदी, बबन शर्मा, संतोष कुमार, कमलेश सिंह, अशोक प्रसाद, फुलकुमारी देवी, राजमातो देवी, विनय कुमार, पशु चिकित्सक मोहन पांडेय इत्यादि ने भैया-बहनों को शरबत, शीतल पेय, मिठाई, बिस्कुट, कलम आदि प्रदान कर उन्हें नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।
वहीं दुग्दा मार्केट में बिप्र समाज द्वारा नववर्ष पर भगवान परशुराम की बैदिक मंत्रोचारण के साथ पूजा अर्चना की गयी। यहां उपस्थित गणमान्य जनों को तिलक चंदन कर नव वर्ष की बधाई दी गयी और प्रभात फेरी में शामिल छात्र छात्राओं को लड्डू खिलाई गयी। वही दुग्दा गांधी मैदान में पतंजलि योग ट्रस्ट द्वारा प्रभात फेरी में शामिल पंडित बागेश्वरी पांडेय सरस्वती विद्या मंदिर के भैया बहनों को शरबत पिलायी गयी। इस अवसर पर योग शिक्षक श्याम सुंदर मोदी, प्रचार्य कामेश्वर प्रसाद सिंह, संतोष कुमार गुप्ता, बबन शर्मा, अशोक प्रसाद, दीपक कुमार समेत कई दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
47 total views, 1 views today