एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के सुभाषनगर मे 14 जनवरी को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सुभाषनगर स्थित प्रभात मण्डल स्वयंसेवी संस्था के प्रधान कार्यालय में अभिनंदन सह सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार यह कार्यक्रम एचडी सिंह एवं रानी सिंह के सुपुत्र शुभम आंनद के लिए रखा गया। शुभम आंनद ने एसएससी की प्रतियोगिता परीक्षा पास कर एक्साइज इंस्पेक्टर की नौकरी प्राप्त की है। आयोजित कार्यक्रम में प्रभात मण्डल के अध्यक्ष हीरामनी, सचिव असीम सेन गुप्ता, बिजय कुमार सिन्हा एवं निः शुल्क कोचिंग प्रभारी बिजया सरकार ने शुभम आंनद एवं उनके माता पिता को बुके, कलम और शॉल देकर सम्मानित किए।
कार्यक्रम में प्रभात मंडल लोक कला मंच के तन्मय डे, सदस्य चंदन बनर्जी, आर पी राजू, हराधन चक्रबर्ती, सुमोना बनर्जी, रिया बनर्जी, बबलू मण्डल, के. मंडल, गणेश सोनी, कंचन कुमार, शेखर पासवान सहित दर्जनों गणमान्य जनों ने शुभम के माता पिता को शुभकामनाओं के साथ बधाई दी।
163 total views, 1 views today