प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। आंगनवाड़ी स्तर पर लोगों की कोविड-19 की जांच को सरल बनाने को ले 25 मई से घर घर जाकर सर्वे करने वाले टीम को 28 मई को अंगवाली उत्तरी-दक्षिणी की एएनएम प्रतिभा कुमारी (ANM Pratibha Kumari) नेेे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा प्रदत्त पीपीई किट-सेट सहित केप, मास्क-5, हैंड ग्लॉस-2, सैनिटाइजर आदि का वितरण सात आंगनवाड़ी केंद्र की सेविकाएँ, दो सहिया एवं छह शिक्षकों के बीच किया गया।
जानकारी के अनुसार अंगवाली दक्षिणी पंचायत के नौ आंगनवाड़ी केंद्रों की सेविकाएं, एक सहिया, आधा दर्जन शिक्षकों को यह सेट दिया गया। एएनएम प्रतिभा कुमारी के साथ पंचायत समन्वयक सुरेश रविदास, जुगल रजवार आदि उपस्थित थे। एएनएम ने वितरण की सूचना सीएचसी पेटरवार के प्रभारी डॉक्टर अल्वेल केरकेट्टा को दे दिया है।
204 total views, 1 views today