प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomiyan block) के हद में तुलबुल स्कूल ग्राउंड में दस दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले के तुलबुल प्रीमियम लीग में पावर इलेवन विजेता बना।
दस दिवसीय तुलबुल प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला 13 मार्च को तुलबुल स्कूल ग्राउंड (Tulbul school ground) में पावर इलेवन एवं साइन इलेवन के बीच खेला गया। मैच में पावर इलेवन विजेता बना।
लीग के फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के तौर पर समाज सेवी सुनीता देवी एवं विशिष्ट अतिथि तुलबुल मुखिया जलेश्वर हांसदा, पंचायत समिति सदस्य हेमंत केवट उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार इस लीग मैच में कुल 24 मैच खेला गया। सर्वाधिक पॉइंट लेने वाली टीम के बीच क्वालीफायर और एलिमिनेटर मैच के बाद फाइनल मुकाबला खेला गया। पांचो टीमों का स्पॉन्सर समाज सेवी सुनीता देवी थी। मैच को सम्पन्न कराने में प्रहलाद प्रजापति की मुख्य भूमिका रही।
इस अवसर पर दोनों टीमों के खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए निवर्तमान मुख्य जलेश्वर हांसदा ने कहा कि इस तरह के खेल के आयोजन से गांव में छुपी हुई प्रतिभा उभरती है। खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है।
मौके पर आयोजन समिति के सदस्य शिवराम हांसदा, अजय हेंब्रम, अमरनाथ केवट, अनिल हेंब्रम, जितेंद्र प्रजापति, रंजीत केवट, अजय प्रजापति, नवीन कुमार, सुनील कुमार, ललित कुमार, मिलन कुमार, विजय कुमार, नीरज कुमार व विवेक कुमार प्रजापति मौजूद थे।
328 total views, 1 views today