6 घंटे में 30 लाख की चोरी का भांडाफोड़
प्रहरी संवाददाता/ मुंबई। पवई पुलिस ने महज 6 घंटे में आभूषण चोर को धरदबोचा है। आरोपी हीरालाल लेहरुलाल कुमावत (26) रिया गोल्ड नामक आभूषण की दुकान पर काम करता था। इस दौरान उसने दुकान से 30 लाख 42 हजार के जेवरात चोरी कर फरार हो गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रिया गोल्ड के मालिक अशोक कुमार कालूराम मांडोत ने चोरी की शिकायत पवई पुलिस स्टेशन (Pawai Police station) में दर्ज कराई।
मांडोत के अनुसार दुकान में काम करने वाला हीरालाल लेहरुलाल कुमावत नामक युवक ने 16 जून को उनकी दुकान से 30 लाख 42 हजार का आभूषण लेकर चंपत हो गया।
रिया गोल्ड के मालिक की शिकायत को वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक आबुराव सोनावणे ने गंभीरता से लिया। इसके साथ ही उन्होंने आईपीसी की धारा 381 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
सोनावणे ने बताया की पुलिस उपायुक्त डॉ. महेश्वर रेड्डी व सहायक पुलिस आयुक्त मुकुंद पवार के मार्गदर्शन में हमने पुलिस निरीक्षक संतोष सावंत, सहायक पुलिस निरीक्षक विनोद पाटिल, पुलिस उपनिरीक्षक यश पालवे, सुधाकर वेलदोड़े, विजय पाटिल व उनके सहयोगियों की विशेष टीम बनाई।
पुलिस सूत्र बताते हैं की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त व वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ने घटना स्थल का दौरा कर आरोपी की डिटेल निकाली। उसके बाद पुलिस ने तांत्रिक जांच के आधार पर आरोपी की जानकारी हासिल किया, तो पता चला की आरोपी हीरालाल ने यहां के एक ट्रेवल्स एजेंसी के पास से राजस्थान जाने के लिए इनोवा कार बुक की है। जिसका नंबर एच.आर.55 -यू-8472 है।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने फौरन पवई पुलिस दल उक्त इनोवा कार की तलाश में राजस्थान के लिए मुंबई से रवाना हो गए। सोनावणे ने बताया की हमारी पुलिस ने आरोपी को पालघर जिले के कासा पुलिस स्टेशन की हद में पंहुचते पहुंचते धर दबोचा है।
उसके पास से चोरी का पूरा आभूषण भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस की जांच में मालूम पड़ा है कि इस आरोपी के खिलाफ खांदेश्वर पुलिस स्टेशन में भी चोरी का एक मामला पहले से दर्ज है। जिसमे जमानत पर छूटने के बाद उसने इस घटना को अंजाम दिया ।
पवई पुलिस द्वारा महज 6 घंटे में आभूषण चोरी के मामले को सुलझाने के लिए उच्च अधिकारियों ने पवई पुलिस की टीम को बधाई दी।
414 total views, 1 views today