एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। झारखंड में नगर परिषद चुनाव की तिथि घोषणा टलने से बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के आरक्षण पर पुनर्विचार की अटकलें तेज हो गई है।
चर्चा है कि कुछ लोगों ने फुसरो नगर परिषद क्षेत्र का अध्यक्ष पद एससी महिला के लिए चुनाव आयोग द्वारा आरक्षित किए जाने पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतिनिधियों ने स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा कई मंत्रियों से मिलकर फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के अध्यक्ष पद का आरक्षण एससी महिला के बजाए ओबीसी या सामान्य महिला के लिए आरक्षित करने का आग्रह किया है।
कुछ जनप्रतिनिधियों तथा मंत्रियों ने आवेदनकर्ताओं को आश्वासन दिया है कि वे इस संबंध में मुख्यमंत्री और राज्य चुनाव आयोग से बात करेंगे। इस बात की चर्चा होने लगी है।
नगर परिषद चुनाव तिथि की घोषणा में जितनी देरी होगी उतना ही अधिक फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के अध्यक्ष का शेड्यूल कास्ट महिला के बजाय ओबीसी और सामान्य वर्ग महिला के लिए आरक्षित करने का फैसला हो सकता है।
160 total views, 1 views today