एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। पिछले आठ माह से भले ही सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद (CMD PM Prasad) है, लेकिन ढोरी महाप्रबंधक कार्यालय में प्रवेश करते ही इसको लेकर दुविधा हो सकती है।
क्योंकि जीएम ऑफिस (GM Office) में प्रवेश करते ही सबकी नजर उस बड़े पोस्टर पर जरूर जाती है। जिसमें अब भी सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह के नाम पोस्टर लगा है।
जानकारी के अनुसार ढोरी जीएम ऑफिस प्रवेश द्वार के सामने लगा पोस्टर बहुत ही बड़ा साइज का है। जिसमे कंपनी द्वारा बच्चों के लिए चलाई जाने वाली योजना की जानकारी दी गई है।
सीसीएल के सीएमडी पी एम प्रसाद अभी तक ढोरी जीएम ऑफिस में नहीं आए हैं। कभी भी अचानक आये तो प्रबंधन की फ़ज़ीहत हो सकती है।
239 total views, 1 views today