जागरूकता ऐसा मंत्र है, जो खतरा टालती है-डॉ मनोज कुमार
प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में सेल संबद्ध डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा में खान सुरक्षा आधारित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रमो के तहत सेल प्रबंधन के दिशा निर्देशानुसार सुरक्षा सप्ताह में लगाए जाने वाले प्रदर्शनी की तैयारी को लेकर 16 नवंबर को स्कूली बच्चों की प्रतियोगिता आयोजित किया गया।
प्रतियोगिता में डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा के लगभग 200 विद्यार्थियों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए सुरक्षा पर आधारित एवं सुरक्षा नियमों को निर्देशित करने वाले पोस्टर बनाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ मनोज कुमार के अगुवाई में कार्यक्रम को निर्देशित कर रहे सेल के सहायक महाप्रबंधक डॉ टी सी आनन्द ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा निखार ने के साथ साथ उनके माध्यम से समाज को सुरक्षा का संदेश दिया जा सकता है।
स्कूल के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने कहा कि बच्चो में सुरक्षा के प्रति समाज में जागरूकता उत्पन्न करेंगे,तो कम से कम दुर्घटनाएं होगी। उन्होने कहा कि नये पैटर्न पर सुरक्षा के साथ पर्यावरण का महत्व बढ़ गया है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। वर्तमान मे जागरूकता ऐसा मंत्र है, जो खतरा टालती है।
सच्चाई यह है कि विदेशों की तुलना में भारत में दुर्घटना का दर अधिक है। ट्रेनिंग व हैजर्ड रिपोर्टिंग के माध्यम से इसे इंप्रूव किया जा सकता है। ध्यान देने योग्य है कि इससे समाज का हर व्यक्ति सुरक्षा के पहलुओं पर खरा उतरेगा।
वर्तमान में सेल प्रबंधन दुर्घटना शून्य करने के लक्ष्य कार्यक्रमों के माध्यम से समाज को जागरुक करने के लिए सतत प्रयासरत है। इसके तहत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आ योजन किया जा रहा है, जिस में स्कूली बच्चों, सेल कर्मियों एवं पदाधिकारियों की भूमिका अहम होगी।
220 total views, 1 views today