अवध किशोर शर्मा/सोनपुर (सारण)। सारण जिला के हद में सोनपुर डाक अनुमंडल के डाक कर्मियों की इसबार की मस्ती भरी होली यादगार रही। इस होली ने सामाजिक समरसता की सुंदर मिशाल पेश की।
होली के अवसर पर यहां न जाति का भेद, न धर्म का भेद, सभी ने आपसी मिल्लत एवं भाईचारे के साथ होली मनाया। होली मिलन समारोह अबीर एवं गुलाल के संग विविध रंगों से सराबोर होकर सर्वधर्म समभाव का प्रतीक बन गया।
इस अवसर पर उपस्थित डाककर्मियों ने सरकारी कार्यों को निबटाते हुए यह सब किया। सोनपुर अनुमंडल क्षेत्र के प्रतापपुर डाकघर में होली मिलन समारोह में बैंक के कर्मियों व पदाधिकारियों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान होली की मस्ती और पारंपरिक गीतों के बीच डाक कर्मियों ने एक दूसरे को रंग, अबीर लगाकर एकदूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर उप डाकपाल राजीव कुमार सिंह ने कहा कि होली का त्यौहार आपसी सौहार्द और भाईचारे को बनाने वाला है। इस त्यौहार में आम व खासजन गिले- शिकवे छोड़कर एक दूसरे के साथ होली का त्यौहार मना कर आपसी भाईचारे का संदेश देते हैं।
होली मिलन कार्यक्रम में उप डाकपाल सिंह के अतिरिक्त यूबीजीबी के शाखा प्रबंधक मनिंद्र प्रकाश, अकाउंटेंट निर्भय कुमार सिंह, डाक कर्मी रामनरेश गुप्ता, मुकेश कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, विद्यानंद दास, संदीप कुमार बैठा, सुनील कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह, आदि।
पंकज कुमार सिंह, राज सिंह, छोटू कुमार समेत आसपास के कई गणमान्य मौजूद रहे। वहीं सोनपुर मुख्य डाकघर, नयागांव उप डाकघर, सीतलपुर उप डाकघर, दिघवारा उप डाकघर में भी डाक कर्मियों ने होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन रखा था।
102 total views, 1 views today