गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। सावन के पवित्र माह में मोक्षदायिनी गंगा का जल लेकर सारण जिला के हद में पहलेजाघाट से मुजफ्फरपुर स्थित बाबा गरीबनाथ को प्रत्येक सोमवार को जल अर्पण करने के लिये भोलेनाथ के भक्तों की भीड़ कावरियों के रूप में 9 जुलाई को रवाना हो गयी है।
जानकारी के अनुसार डाक कांवर वाले भक्तों ने 9 जुलाई को पहलेजा घाट गंगा नदी तट से जल लेकर मजफ्फरपुर के लिये रवाना हुए। नर सेवा नारायण सेवा के तर्ज पर कावरियों को मार्ग में मुफ्त सेवा देने के लिये सामाजिक संगठनों द्वारा जगह जगह नि:शुल्क सेवा शिविर लगाया गया है। बताया जाता है कि हाजीपुर मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय उच्च पथ के भगवानपुर में वैशाली जिला नागरिक विकास परिषद के सौजन्य से नि:शुल्क डाक सेवा शिविर लगाया गया है। जिसका उदघाटन महुआ विधायक डॉ मुकेश रोशन ने किया।
इस अवसर पर वैशाली जिला परिषद अध्यक्ष केदार प्रसाद यादव के साथ भगवानपुर प्रखंड प्रमुख विश्वनाथ पासवान, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरजीत कुमार, भगवानपुर थाना प्रभारी रामकृष्ण परमहंस, जिला परिषद सदस्य आशुतोष उर्फ दीपू, सुजीत कुमार राय, संतोष चौधरी, अजीत राय इत्यादि समाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि, जिप अध्यक्ष केदार प्रसाद यादव आरजेडी के पक्के कार्यकर्ता है। वे स्थानिय समस्याओं को लेकर हमेशा सक्रिय रहते हैं। यादव भगवानपुर में डाक बम की सेवा में अपने सहयोगियों के साथ खुद जुटे हुए थे, ताकि डाक बम को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो सके।
220 total views, 2 views today