डीएवी चिरिया में पोर्टफोलियों गठित, हेड ब्याज सौरव व् हेड गर्ल बनी शालू

बच्चे देश और समाज का भविष्य हैं-प्राचार्य

सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। सेल संबद्ध चिरिया माईंस डीएवी पब्लिक स्कूल के सत्र 2025-26 के विद्यालय प्रतिनिधित्व पोर्टफोलियों के लिए हेड बॉय एवं हेड गर्ल का चुनाव परिणाम आते ही बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आ गई। विजेता व चुनाव के परिणाम में उम्मीदवारों का चयन मतदान के आधार पर किया गया। इसमें विद्यालय के139 मत से हेड ब्याज में सौरव महतो एवं 177 मत से शालू सुहाना ब्रजों हेड गर्ल बनी।

ठीक इसी तरह से कक्षावार छात्रों में ऋषु राज दास, आदित्य कुमार, युवराज यादव, आयुष सिंह, मंटू दास, अनिकेत प्रजापति, इशान शाह तथा छात्राओं में इच्चा पांडेय, दिव्यांशी समद, नेहा बनरा, वृष्टि मल्लिक, अर्पिता ऐंड, आस्था परमार, सुगंधा कुमारी तथा मान्या महतो का चयन किया गया।

बच्चों को मिले पोर्टफोलियो के माध्यम से विद्यालय का अनुशासन, स्पोर्ट्स, सांस्कृतिक, प्रदर्शन, बोर्ड सजावट, साहित्यिक प्रधान, स्वास्थ्य और स्वच्छता के कार्यक्रमों को विधिवत किया जा सकेगा। साथ ही स्कूल के अनुशासन को बनाए रखने में छात्रों का प्रतिनिधित्व दिखेगा। स्कूल के प्राचार्य डॉ शिवनारायण सिंह ने कहा कि बच्चों का प्रतिनिधत्व उन्हे एक विशेष शैक्षणिक माहौल प्रदान करता है। कहा कि बच्चे देश और समाज का भविष्य हैं। कहा कि विद्यालय भी बच्चों के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

यह बच्चों को शैक्षणिक, सामाजिक, भावनात्मक और संज्ञानात्मक रूप से विकसित करने में मदद करता है। उन्होंने कहा कि विद्यालय बच्चों के लिए एक सुरक्षित और सहायक वातावरण प्रदान करता है, जो उन्हें सीखने और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। विद्यालय के वरीय हिन्दी शिक्षक कर्ण सिंह आर्य ने कहा कि बच्चे आने वाली पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करते हैं। उनका विकास और उनकी शिक्षा भविष्य के समाज, अर्थव्यवस्था और राजनीति को प्रभावित करती है। इस अवसर पर सभी विजेता चयनित बच्चों ने

शिक्षिका संजू कुमारी के नेतृत्व में शपथ ग्रहण कर अपने उदरादित्यव के प्रति सबों को आश्वस्तव किया। मौके पर डीएवी चिड़िया के राकेश कुमार मिश्रा, मौसमी दास गुप्ता, समीर प्रधान, संतोष कुमार, सुजीत कुमार, एस के पांडेय, मोमिता मजूमदार, सुमित सेनापति, संजू कुमारी, जितेंद्र त्रिवेदी, किशोर झा, तनमोय चटर्जी, अभय सिन्हा, संदीप चक्रवर्ती, आशीष झा, देवाशीष बेहरा, नित्यानंद भकत, सुखेन प्रसाद आदि शिक्षकों के अलावा शिक्षकेत्तरकर्मी दीपक सीत, महेंद्र रविदास, गणेश मुखी, बलभद्र बिंधानी एवं दुलारी देवी आदि उपस्थित थे।

 57 total views,  7 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *