प्रहरी संवाददाता/पेटरवार(बोकारो)। मेघदूत रेडियो लिशनर्स क्लब बेरमो (Meghdut Redio lishanars club bermo) की ओर से 14 फरवरी को भारतीय फिल्मोधोग की चर्चित अभिनेत्री ‘मधुबाला’अपनी 87वीं जन्म दिन पर याद की गयी। यूं तो उन्होंने बहुत कम 36 वर्ष की उम्र में ही दुनियां को अलविदा कह दिया था,लेकिन इस अल्प उम्र में ही हिंदी फिल्मों में अपनी अदायगी से लाखों करोड़ो दर्शकों का मन मोह लिया था।यहां तक कि दिलीप कुमार, भारत भूषण, अशोक कुमार, देवानंद, किशोर कुमार आदि अभिनेता तो उसकी सूरत पर फिदा हो गए थे।
वर्ष 1949 में फ़िल्म ‘महल, 1951 में तराना,1954 में फ़िल्म अमर, 1955 में ‘मिस्टर एवं मिस्ट्रेस55, 1958 में चलती का नाम गाड़ी एवं हावड़ा ब्रिज,1960 में मुगल-ए-आजम आदि उनकी यादगार फिल्में हैं। मेघदूत रेडियो लिशनर्स क्लब की ओर दिवंगत अभिनेत्री को याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मधुबाला को ऑनलाइन याद करने वालों में बेरमो से अजित कुमार जायसवाल, निमाई सिंह चौहान, अशोक जैन, निरंजन दत्त, अनिल पाल, लुधियाना से मंजीत कुमार छाबड़ा, बीनू छबड़ा, नैनु छबड़ा, गुजरात से चाँदनी पटेल, महाराष्ट्र से सुनैना, लखनऊ से योगेश जी, रांची से नौशाद परवाना, टाटा से रामाधार विश्वकर्मा, दिल्ली से रमेश कुमार सिंहा, हैदराबाद से विनय विनीत जायसवाल आदि के नाम शामिल है।
800 total views, 2 views today