विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड के हद में चोरपनिया में बीते दिनों लगातार बारिश से गरीब का खपरैल का घर टूटकर बिखर गया। पीड़ित परिवार ने प्रधानमंत्री आवास की मांग की है। फिलहाल पीड़ित आसरे की तलाश में है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में तिलैया पंचायत के लालगढ़ स्थित चोरपनिया में लगातार हुई बारिश से बीते 20 सितम्बर की रात्री महावीर मांझी का खपरैल का घर गिर गया। घर की स्थिति को देखते हुए पीड़ित परिवार पहले ही दूसरे के घर में आश्रय लेने के लिए चले गए थे।
इस संबंध में पीड़ित महावीर मांझी की पत्नी बिरसी देवी ने 21 सितंबर को बताया कि घर के गिर जाने से घर की काफी चीजों को नुकसान पहुंचा है। खाने पीने की चीजें पुरी तरह नष्ट हो गया है।
खपरैल का मकान होने की वजह से बारिश के पानी से पूरा मिट्टी का बना कच्चा मकान दल दल के रूप में तब्दील हो गया। घर की स्थिति देखते हुए दूसरे के घर में आश्रय लिया तब जाकर उसकी जान बची अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
पीड़ित परिवार ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना सूचि में उनका नाम है, लेकिन अभी तक आवास से वंचित हैं। पीड़ित परिवार ने गोमियां के बीडीओ से यथासीघ्र आवास की मांग की है।
196 total views, 1 views today