विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomiyan block) के हद में हुरलुंग पंचायत के जरिया बस्ती में तेज आंधी बारिश में गरीब का मकान पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हो गया। पीड़ित ने इसे लेकर सरकार से मुआवजे की मांग की है।
गोमियां प्रखंड के अति सुदूरवर्ती क्षेत्र जरिया बस्ती में बीते 30 अप्रैल को तेज आंधी बारिश में सिमर का विशाल पेड़ खपरैल मकान के उपर गिर जाने के कारण क्षतिग्रस्त हो गई। परिवार के सदस्यो ने अपनी पीड़ा सुनाते हुए कहा कि अब हम क्या करेंगे।
किसी तरह हमारी जान बाल बाल बची। नहीं तो बड़ी दुर्घटना घट सकती थी। घर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाने कारण गृह स्वामी रित लाल महतो ने सरकार से गुहार लगाते हुए कहा कि हम दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोग बाहर प्रदेश में जाकर मजदूरी करते हैं। सरकार हमारी परेशानी को सुनें और हमारी मदद करें।
वही इस संबंध में गोमियां के अंचलाधिकारी संदीप अनुराग टोपनो से दूरभाष पर बात करने पर बताया कि पीड़ित को सरकार की तरफ से जो मुआवजा है उसे अवश्य मिलेगा।
596 total views, 1 views today