एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बीते 2 अप्रैल को बोकारो जिला के हद में बेरमो बस्ती रहिवासी महिला मजदूर रेखा देवी को चोट लग गई थी। दिहाड़ी न कर पाने के कारण उसे आर्थिक समस्या से जूझना पर रहा था। ऐसे में उक्त गरीब महिला मजदूर को सीआईएसएफ का साथ मिला है।
जानकारी के अनुसार सीआईएसएफ कैम्प जारंगडीह के जवानो ने मानवता का परिचय देते हुए आपस में 5000 सहायता राशि इकठ्ठा कर जारंगडीह कैम्प इंचार्ज एएसआइ गुरप्रीत सिंह बाजवा द्वारा रेखा देवी को प्रदान की गई। उक्त जानकारी जारंगडीह रहिवासी समाजसेवी सुरजीत सिंह ने 29 अप्रैल को दी।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर सीआईएसएफ हवलदार पी एस भारती एवं अन्य सिपाही मौजूद थे। इस अवसर पर रेखा देवी ने बताया कि कैम्प कमांडर गुरप्रीत सिंह बाजवा हमेशा मजदूर एंव आस पास रहने वाले गरीब रहिवासियों से बहुत अच्छा व्यवहार रखते है।
128 total views, 1 views today