फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। आर्थिक दृष्टिकोण से शैक्षणिक क्षेत्र में विकास के लिए पिछड़ रहे बच्चों को आर्थिक सहायता देने का बीड़ा निजी मद से सुमित भगत ने उठाया है। यह एक बड़ी चुनौती पूर्ण कदम है।उक्त बातें पंडित जे पी चौधरी विकास परिषद के सचिव सह मैथेमैटिक्स कोचिंग सेंटर के निदेशक मनोज कुमार कापरी ने बच्चों के सम्मान समारोह के दौरान कही।
कापरी ने कहा कि पंडित जे पी चौधरी विकास परिषद के सौजन्य से बोकारो जिला के हद में जैनामोड़ स्थित महतो साइड (दास टोला) में भास्कराचार्य वैदिक मैथेमेटिक्स गुणवत्ता कोचिंग सेन्टर का संचालन किया जा रहा है। इस सेन्टर में गुणवत्तापूर्ण विज्ञान, मैथेमेटिक्स पढ़ाई जाती है ।
इस महत्त्वपूर्ण शिक्षण संस्थान में एनआरआई उधोगपति सुमेश भगत ने आर्थिक दृष्टिकोण से शैक्षणिक क्षेत्र में विकास के लिए रीषव रंजन, जूही कुमारी, टिंकू कुमार और अंशु कुमारी को आर्थिक सहायता देते हुए सम्मानित किया।
सम्मान समारोह के दौरान भगत ने कहा कि वैसे बच्चे जिनका माता-पिता आर्थिक दृष्टिकोण से बहुत ही कमजोर है, उनके बच्चे एवं परिवार को अपनी निजी मद से सहयोग करेंगे।इस सहयोग से शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा। आयोजित सम्मान समारोह में समाजसेवी सह अमेरिका निवासी मिस आशा ने कहा कि यह एक छोटी प्रयास है जो जरुरत मंद रहिवासियों के लिए महत्वपूर्ण कदम होगा।
झारखंड की संस्कृति और भारत की सभ्यता को सम्मान करते हुए उधोगपति दम्पति के साथ मनीषा और निशांत कुमार भी शामिल थे। सम्मान समारोह के दौरान किड्स एडूकेशनल प्ले स्कूल जैनामोड़ के निदेशक सह पंडित जे पी चौधरी विकास परिषद के अध्यक्ष बिनोद कुमार (कश्यप) ने सेन्टर के बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
मौके पर मुख्य रूप से सुनील कुमार, बदसू राम महतो, रेखा कश्यप, उमा शंकर ठाकुर, सरिता देवी, रोहित लहेरी, पूजा कुमारी, पूनम देवी, लखन महतो, निशांत सहित दर्जनों ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
117 total views, 1 views today