ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। राम जन्मभूमि अयोध्या से आए पूजित अक्षत 5 जनवरी को बोकारो जिला के हद में तेनुघाट से सटे घरवाटांड़ पंचायत में घर घर घूम कर वितरण किया गया।
इस अवसर पर पंचायत के सभी नागरिकों से अपील किया गया कि आगामी 22 जनवरी को अपने अपने घरों में पांच पांच दीप प्रज्वलित करें। इस अवसर पर अक्षत कलश घरवाटांड में स्थित हनुमान मंदिर, शिव मंदिर आदि मंदिरों व चौक चौराहों का भी भ्रमण किया। इस दौरान पूरा क्षेत्र जय श्रीराम, जय हनुमान आदि नारो से गूंज उठा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ एवं अक्षत वितरण अभियान के गणमान्य जनों ने बताया कि अयोध्या से आये अक्षत को पंचायत के पूरे पंचायत क्षेत्र में वितरण कार्यक्रम किया गया है। अक्षत वितरण कार्यक्रम में राष्ट्र स्वयंसेवक संघ के बोकारो जिला संचालक रविकांत सिंगला, मंटू यादव, प्रीतम यादव, सरोज यादव, संतोष यादव सहित दर्जनों श्रद्धालु शामिल थे।
128 total views, 1 views today