फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। झारखंड विधानसभा की पर्यावरण एवं प्रदूषण संरक्षण समिति सदस्य सह रामगढ़ की विधायक सुनिता चौधरी दो दिवसीय दौरे पर 16 मई को बोकारो पहुंची। बोकारो परिसदन में विधायक का स्वागत आजसू पार्टी के बोकारो जिलाध्यक्ष सचिन महतो ने गुलदस्ता देकर की।
इस अवसर पर विधायक सुनिता चौधरी ने कहा कि बोकारो जिले के उन तमाम कंपनिया जो प्रदूषण फैला रहे है उसकी सूचना हमें लगातार मिल रही है। अगर कंपनी नही चेते तो हम उसकी तानाशाही को विधानसभा में रखेंगे। उन्होंने वेदांता इलेक्ट्रोस्टील को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समय रहते नही सुधरे तो हम सुधारने के लिए तैयार है।
उन्होंने कहा कि देश में अंग्रेजी हुकूमत नही चल रही है। कंपनी आपना प्रदूषण नियंत्रण में रखें, वर्ना पर्यावरण एवं प्रदूषण संरक्षण समिति कड़ी कार्रवाई करने को बाध्य होगी।कंपनी जल्द से जल्द प्रदूषण फैलाना बंद करें।
मौके पर आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव अश्वनी महतो, बोकारो जिला उपाध्यक्ष नरेश महतो, जिला सचिव विकास महथा, प्रभात मिश्रा, जिला संगठन सचिव अजय गोस्वामी, वरिष्ठ नेता संजय चक्रवर्ती, सपन मिश्रा, कपिलेश्वर महतो, छात्र संघ जिलाध्यक्ष तापेश महतो, रमेश सिंह, मुन्ना ओझा, कौशल साह, संजय पांडेय, अखिलेश पांडेय, अजय कर्मकार, नवीन सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।
238 total views, 1 views today