प्रहरी संवाददाता/बोकारो थर्मल (बोकारो)। लगातार भयंकर प्रदूषण समस्या से त्रस्त रहिवासियों ने 29 नवंबर को बोकारो जिला के हद में बोकारो थर्मल स्थित दामोदर घाटी निगम रेलवे गेट के शमक्ष डीभीसी में चल रही कोयले व् छाई ट्रांसपोर्टिंग हाईवा गाड़ियों का परिचालन बंद करा दिया।
जानकारी के अनुसार स्थानीय गोबिंदपुर सी पंचायत के मुखिया बबलू सिंह के नेतृत्व में रहिवासियों ने कोयला व् छाई ट्रांसपोर्टिंग बंद कर दिया। स्थानीय मुखिया सहित दर्जनों रहिवासियों का कहना है कि छाई तथा कोयले का लगातार ट्रांसपोर्टिंग पहरव में दूसरे रूट से किया जा रहा था, मगर इन दिनों ये ट्रांसपोर्ट की गाड़ियों का परिचालन तेज रफ़्तार से कॉलोनी के रास्ते हो रहा है। जिससे कॉलोनीवासियों के बीच दुर्घटना का डर सता रहा है। साथ हीं प्रदूषण जानलेवा होता जा रहा हैं।
ज्ञात हो कि, उक्त मेन रोड में कई स्कूल तथा कॉलेज संचालित है। एक मात्र इसी सड़क से स्कूल के छात्र- छात्राएं प्रत्येक दिन आवाजाही करते है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
बताया जाता हैं कि, स्थानीय मुखिया के नेतृत्व में सभी ट्रांसपोर्टिंग गाड़ियों को साइड करके घंटो रोका गया।
इस सम्बन्ध में रहिवासियों का कहना है की इस सम्बन्ध में अगर स्थानीय प्रशासन अथवा डिवीसी प्रवंधन ने अबिलम्ब ध्यान नही दिया तो इस मुद्दा को लेकर चरणबद्ध आंदोलन किया जायगा।
145 total views, 2 views today