लोकतंत्र के महापर्व में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने रवाना हो गये मतदान कर्मी

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए 19 नवंबर को सुबह से अपराह्न तक बोकारो के सेक्टर 8 बी स्थित विद्यालय में बनाये गए डिस्पैच सेंटर से मतदान कर्मी मतदान सामग्री लेकर निर्धारित मतदान केंद्र की ओर रवाना हो गये। अब 20 नवंबर को मतदानकर्मियों द्वारा मतदाताओं से मतदान कराया जायेगा।

जानकारी के अनुसार इस बार बोकारो ज़िला प्रशासन की ओर से मतदानकर्मियों को निजी उपयोग की जानेवाली वस्तुओं के पैकेट अलग से दी गयी है, जिसमें महिला एवं पुरुषों के लिए अलग अलग पैकेट बनाये गए है।

ज्ञात हो कि, बोकारो ज़िले की चार विधानसभा गोमिया, बेरमो, बोकारो तथा चंदनकियारी के अलावा डुमरी (आंशिक) में 20 नवंबर को मतदान होना है। डिस्पैच सेंटर में विधानसभा वार ईवीएम कोषांग, सामग्री कोषांग, वाहन कोषांग सहित कार्मिक कोषांग अलग आलग बनाये गए थे। ज़िले के कुल 1581 मतदान केंद्रों के लिए 1581 मतदान दल रवाना किये गए है।

इस बार मतदान के लिए महिलाओं द्वारा संचालित 25 पर्दानशीं मतदान केंद्र भी बनाये गए है, जिसमें मतदान कराने का ज़िम्मा पूरी तरह से महिलाओं के जिम्मे है। इसके अलावा स्टैंड बाई में भी मतदानकर्मियों को रखा गया है जो परिस्थियों के अनुसार मतदान केंद्रों पर आवश्यकता पड़ने पर भेजे जाएंगे।

मतदान केंद्र रवाना होने से पूर्व मतदानकर्मियों में भी लोकतंत्र निर्माण में अपनी भूमिका को लेकर काफी प्रसन्न नज़र आये। वही पहली बार मतदान कराने जा रही महिला कर्मी की बातों में मतदान कराने को लेकर अपनी भूमिका से उनकी उत्साह साफ झलक रहा था। इधर मतदानकर्मियों के लिए बनाए गए मैटेरियल् डिस्पैच सेंटर की मॉनिटरिंग खुद ज़िला निर्वाची पदाधिकारी ने संभाल रखी थी।

 

 124 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *