प्रहरी संवाददाता/बोकारो। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान 24 मई को अपराह्न तीन बजे समाप्त होने के बाद शाम पांच बजे से ही मतदान कर्मियों का दल बोकारो स्टील सिटी सेक्टर (Bokaro Steel City Sector) 11 डी स्थित बोकारो इस्पात विद्यालय परिसर में बने रीसिविंग सेंटर सह वज्रगृह पहुंचने लगा।
रिसीविंग सेंटर पर नावाडीह एवं चंद्रपुरा प्रखंड की मतपेटियों एवं मतदान से संबंधित विभिन्न प्रपत्रों को संग्रह करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी की गई थी।
स्वयं जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी (Deputy Commissioner Kuldeep Choudhary) एवं उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री संयुक्त रूप से मानीटरिंग कर रहे थे। रिसीविंग सेंटर पर दोनों प्रखंडों के लिए आठ-आठ काउंटर बनाया गया था।
जानकारी के अनुसार मतदान कर्मी सेक्टर 11 डी स्थित बोकारो इस्पात विद्यालय परिसर में जरूरी प्रपत्रों को भरकर अपने-अपने काउंटर में कतारबद्ध होकर मतपेटी व मतदान से संबंधित प्रपत्र जमा करा रहे थे।
ज्ञात हो कि राज्य व् बोकारो जिला (Bokaro district) में तीसरे चरण के चुनाव संपन्न होने के बाद आगामी 31 मई को नावाडीह एवं चंद्रपुरा प्रखंड में हुए मतदान की मतगणना होगी। मतगणना के लिए 16-16 टेबल लगाएं जाएंगे।
175 total views, 1 views today