एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur District) में नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण कराने को लेकर अनुमंडल अधिकारी ने 12 सितंबर को शाम 4 बजे से अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में सर्वदलीय बैठक बुलाया। अनुमंडल अधिकारी की समाहरणालय में व्यस्तता के कारण बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी ने किया।
बैठक में चुनाव आयोग द्वारा अधिसूचना जारी होने के तीसरे दिन भी मतदाता सूची उम्मीदवार को उपलब्ध नहीं कराने, ताजपुर नगर कार्यालय द्वारा एनओसी नहीं बनाने, काउंटर पर उपलब्ध मतदाता सूची एवं साईट्स से डाउनलोड किया गया मतदाता सूची के क्रमांक में अंतर समेत कई अन्य सवाल भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने उठाया।
जदयू के अनंत कुशवाहा, माकपा के रामसागर पासवान समेत कई अन्य राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने चुनाव के प्रशासनिक तैयारी को कमजोर बताते हुए आपत्ति जताया। साथ हीं नाजिर रसीद काटकर सर्टिफाईड मतदाता सूची काउंटर से देने, ताजपुर नगर परिषद समेत अन्य नगर निकाय के बिना होल्डिंग टेक्स वाले उम्मीदवार, समर्थक एवं प्रस्तावक का एनओसी (NOC) देने की मांग की।
बैठक में नेताओं ने कहा कि चुनाव आयोग उम्मीदवार से तीन शपथ-पत्र मांग रहा है, जबकि नामांकन के दौरान अनुमंडल में 6 शपथ पत्र मांगा जा रहा है। नेताओं ने अदालत पर शपथ पत्र टिकट का कालाबाजारी रोकने, अधिक पैसा लेने पर रोक लगाने का भी सवाल उठाया।
177 total views, 1 views today