एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। ईडी द्वारा भूमि घोटाला मामले में झारखंड के सीएम को एकबार फिर सम्मन भेजे जाने के बाद से एक बार फिर झारखंड की सियासत का पारा हाई पर है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सत्तारूढ़ दलों के विधायकों की 14 दिसंबर को बैठक बुलाई है।
जमीन घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट) ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को छठा सम्मन भेजकर राज्य की राजनीति में सनसनी पैदा कर दी है। ईडी द्वारा भेजे गये सम्मन में सीएम सोरेन को बीते 12 दिसंबर को हीं ईडी के समक्ष उपस्थित होना था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। इसके बाद एक बार फिर झारखंड की सियासत का पारा हाई चल रहा है।
बताया जाता है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सत्तारूढ़ दलों के विधायकों की 14 दिसंबर की संध्या चार बजे बैठक बुलाई है, जिसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस, राजद समेत सरकार को समर्थन दे रहे विधायक शामिल रहेंगे।
बताया जाता है कि सीएम आवास पर सत्तारूढ़ विधायकों की बैठक शाम चार बजे बुलाई गई है। विधायकों को बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के लिए कहा गया है। दूसरी ओर, भाजपा विधायक दल के नवनिर्वाचित नेता अमर कुमार बाउरी नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में रहेंगे। सरकार को घेरने की रणनीति बनाने के लिए भाजपा भी 14 दिसंबर को पार्टी विधायकों के साथ बैठक करेगी।
118 total views, 1 views today