संतोष कुमार/वैशाली(बिहार)। नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व वाली बिहार की एनडीए सरकार (NDA Government) के मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी के भाई संतोष सहनी पर प्रोटोकोल उल्लंघन का आरोप लगता नजर आ रहा है। हालांकि मामले को लेकर उनसे संपर्क नहीं सध सका।
मालूम हो कि हाल ही में हाजीपुर के अक्षयवट राय स्टेडियम में एक शिविर लगाकर विपणन कार्य से जुड़े मछली कारोबारियों को चार पहिया, तीन पहिया वाहनों के अलावा मोपेड सह आईस बॉक्स भी प्रदान किया गया था। जो अनुदानित है। उक्त वितरण कार्य को लेकर आयोजित शिविर में कथित तौर पर मंत्री सहनी के भाई संतोष सहनी के पहुंचने से सियासी बाजार काफी गर्म हो गया है। कई लोग इसे प्रोटोकोल का उल्लंघन मान रहे हैं। कारण कि मंत्री का सारा सरकारी तामझाम भी उनके साथ देखा गया। अब इस बात को गैर कानूनी गतिविधि तथा प्रोटोकोल के विरूद्ध एक स्वेच्छाचारिता की तरह लिया जा रहा है। जबकि मंत्री के भाई के कार्यक्रम में पहुंचने की बात काफी तूल पकड़ता दिख रहा है। यह मामला तब प्रकाश में आया जब नीतीश सरकार जनहित में भागीरथी प्रयासों के दौर से गुजरती दिख रही है।
एक तरफ भाजपा और जदयू अपराध मामले को लेकर आमने सामने नजर आ रहे हैं। भाजपा के विधायकों में से कई का बयान यह दर्शाता है कि सरकार को गठबन्धन साथियों का पूरा साथ मिल रहा या नहीं, यह गम्भीर मुद्दा बनता जा रहा है। हालांकि इसकी आधिकारिक और स्पष्ट पुष्टि होती नजर नहीं आ रही है। फिर भी राज्य के सियासी महकमें में यह बात काफी गहन चर्चा के दौर से गुजर रहा है।
390 total views, 2 views today