गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली के नए आरक्षी अधीक्षक हरकिशोर राय के आने के बाद जिले में अपराध पर नियंत्रण के लिए आरक्षी अधीक्षक के निर्देश पर सभी वारंटी अपराधी और न्यायालय से जारी कुर्की जप्ति वारंट की तमिला को लेकर वैशाली पुलिस काफी एक्टिव हो गई है।
जानकारी के अनुसार गत मार्च महीने में 800 से अधिक वारंटियों के साथ अपराधियों में पुलिस द्वारा पकड़कर जेल भेजा गया है। इस अप्रैल माह में भी पुलिस द्वारा छोटे बड़े मामलों में अपराधियों को पकड़ कर काफी संख्या में जेल भेज चुकी है।
जिनमें कुछ बड़े अपराधी भी है तथा बहुत दिनों से फरार चल रहे थे। वे पुलिस के गिरफ्त में आए हैं। आरक्षी अधीक्षक द्वारा वैशाली जिले के राघोपुर दियारा क्षेत्र के अपराधियों पर नकेल कसने के लिए एक बार इस क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं।
बताया जाता है कि बीते 22 अप्रैल को आरक्षी अधीक्षक को सूचना मिली कि रुस्तमपुर थाने का कुख्यात अपराधी सोहन गोप हथियार के साथ अपने घर आया हुआ है। सूचना के बाद एसपी हरीकिशोर राय के नेतृत्व में एसडीपीओ सदर, राघोपुर थाने की पुलिस द्वारा उक्त अपराधी की घेराबंदी कर उसके गांव सरफ़ाबाद से गिरफ्तार किया गया।
बताया जाता है कि सोहन गोप के पास से पुलिस ने एक लोडेड देशी राइफल, 43 राउंड जिंदा कारतूस, 2 वॉकी टॉकी, 2 फरसा तथा एक तलवार भी बरमाद किया है। गिरफ्तार अपराधी सोहन ग्रुप के खिलाफ वैशाली जिले के राघोपुर, रुस्तमपुर, सराय के अलावा पटना जिले के विभिन्न थाने में दर्जनों मुकदमे दर्ज है। जिसमें वह फरार चल रहा था। गिरफ्तारी के बाद सोहन को बीते 23 अप्रैल को जेल भेज दिया गया।
381 total views, 1 views today