नशे में कार दौड़ता रहा ड्राइवर, वीडियो वायरल
प्रहरी संवाददाता/मुंबई। नवी मुंबई से एक चौकाने वाला वीडियो सामने आया है। फिल्मों कि तरह इस वीडियो में एक कार चालक ट्रैफिक पुलिस के सिपाही को करीब 20 किलोमीटर तक कार की विंडशील्ड (Car windshield) पर टांग कर घूमता हुआ नजर आ रहा है।
आरोपी युवक ने वाशी से बेलापुर तक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को कार की विंडशील्ड पर टांगे रखा। इस दौरान वो गाड़ी को काफी स्पीड में चलाता रहा। हालांकि इस दौरान सिपाही को कोई चोट नहीं आई और ना ही सड़क पर चल रहे किसी अन्य वाहन या राहगीर के साथ कोई अप्रिय घटना घटी।
पुलिस ने इस घटना का वीडियो वायरल होने के फौरन बाद आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार दोपहर को वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिख रहा है कि सिपाही कैसे कार की विंडशील्ड पर टंगा हुआ है।
दरअसल आरोपी युवक आदित्य बेमडे की उम्र 23 साल है। पुलिस कांस्टेबल सिद्धेश्वर माली सिग्नल पर ड्यूटी दे रहे थे। रेड सिग्नल हो रहा था, तभी आदित्य की कार ने सिग्नल तोड़ा जैसी ही पुलिसकर्मी ने उसे रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने कार नहीं रोकी और पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी।
पुलिस कांस्टेबल को 20 किलोमीटर तक कार पर टांग कर घूमाता रहा आरोपी जिस कारण पुलिस कांस्टेबल उस कार की विंडशील्ड पर अटक गया। पुलिसकर्मी को कार की विंडशील्ड पर लटका देख भी आरोपी ने कार नहीं रोकी, और आगे बढ़ गया।
बता दें कि आदित्य 20 किलोमीटर यानि लगभग 15-20 मिनट तक कांस्टेबल सिद्धेश्वर माली को विंडशील्ड पर टांगे घूमता रहा। उस दौरान पाम बीच रोड के कई सीसीटीवी कैमरे में यह घटना आने के बाद पुलिस कंट्रोल रूम की तरफ से तुरंत मौके पर तैनात पुलिस अधिकारियों को इस घटना की जानकारी दी गई।
133 total views, 1 views today