प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। पंचायत चुनाव के मद्देनजर गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव (Gua Police station Incharge Anil Kumar Yadav) के नेतृत्व में गुवा पुलिस ने अपने थाना क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले तमाम मतदान केन्द्रों अर्थात बुथों, कलस्टर केन्द्रों आदि का जायजा लिया। इन बुथों में कुछ बुथ नक्सल प्रभावित गांव क्षेत्रों में भी है जिसकी विशेष रूप से निरीक्षण किया गया।
जानकारी के अनुसार बीते 21 अप्रैल को पुलिस (Police) ने इस्को मध्य विद्यालय गुवा, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय जाटाहाटिंग, मध्य विद्यालय लिपुंगा, प्राथमिक विद्यालय राइका स्थित बुथ व कलस्टर का निरीक्षण कर वहाँ पेयजल, बिजली, शौचालय आदि की सुविधाओं, मतदान कर्मियों के बैठने अथवा रहने की व्यवस्था आदि को देखा।
थाना प्रभारी ने कहा की यह सामान्य प्रक्रिया तथा उच्च अधिकारियों से प्राप्त आदेशों के तहत बुथों पर सुरक्षा व तमाम प्रकार की सुविधाओं एवं व्यवस्था सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
183 total views, 2 views today