विशाल घासी के शेष हत्यारों को गिरफ्तार करे पुलिस, वर्ना होगा आंदोलन-भीम आर्मी

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में चास प्रखंड के महेशपुर पंचायत में भीम आर्मी भारत एकता मिशन की बैठक 7 जुलाई को की गयी। अध्यक्षता बोकारो जिलाअध्यक्ष गोर्वधन रविदास तथा संचालन बासुदेव कुमार ने किया।

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में आजाद समाज पार्टी के झारखंड प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रभुनाथ बौद्ध उपस्थित थे। उक्त बैठक का मुख्य मुद्दा बीते 18 जनवरी को विशाल कुमार घासी उर्फ शोनू को हत्या कर लाश को फेंक दिया गया था। इसे लेकर कांड क्रमांक 18/24 के नामजद शेष अपराधियों को पुलिस द्वारा अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया। अभी तक न ही विशाल घासी के परिजनों को मृत्यु प्रमाण पत्र और पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिला है को लेकर था।

बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि उक्त मामले में बोकारो जिला पुलिस अबतक मौन बना हुआ है। वक्ताओं ने कहा कि भीम आर्मी भारत एकता मिशन अपील करती हैं कि विशाल घासी उर्फ शोनू के शेष नामजद अपराधियों को गिरफ्तार करे। साथ हीं मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं मिलने से मृतक के परिवार को कोई भी सरकारी मुआवजा नहीं मिला।

इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद इस घटना के सुध लेने कोई भी जन प्रतिनिधि, मुखिया, विधायक, सांसद नहीं आए। भीम आर्मी जिला कमिटी बोकारो प्रशासन से अपील करता है की जल्द से जल्द इस मामले में कार्रवाई करे, नहीं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

बैठक में उपरोक्त के अलावा भीम आर्मी भारत एकता मिशन के बोकारो जिला उपाध्यक्ष धरम घासी, जिला संगठन मंत्री सुखदेव रविदास, जिला महासचिव बासुदेव कुमार, बेरमो प्रखंड उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, फुसरो नगर अध्यक्ष नकुल रविदास, पिंटू कुमार रविदास, शिवा कुमार महतो, आकाश कुमार झा, अनिकेत कुमार मंडल, आदि।

दिनेश नायक, दिलीप कुमार, अजय मंडल, मानवेल जोर्ज, अशोक कुमार भुइया, मनोज कुमार बौद्ध, कैलाश महतो, एच के भारती, शशि कुमार, बुधन भुईया, प्रदीप भुइया, केदार घासी, सुनीता देवी, मैना देवी, डोली देवी, दुर्गी देवी, सोनाली कुमारी, अंजली कुमारी आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

 125 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *