एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला Samastipur district) के हद में ताजपुर गांधी चौक स्थित कोजी स्वीट्स पर ताबड़तोड़ फायरिंग कांड की जांच कर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग भाकपा माले प्रखंड सचिव कॉमरेड सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने की है।
उन्होंने गुनाईबसही बच्ची हत्याकांड का खुलासा न होना चिंतनीय बताते हुए बाजार क्षेत्र के व्यवसाइयों की सुरक्षा, बिगड़ती कानून- व्यवस्था पर रोक समेत आमजनों की सुरक्षा की मांग पुलिस प्रशासन से की है।
माले नेता कॉ सुरेन्द्र ने एक नवंबर को एक भेंट में कहा कि ताजपुर थाना क्षेत्र में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। पुलिस इसे रोकने में अबतक नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि भाकपा माले राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त पार्टी है।
जिलाधिकारी, अनुमंडलाधिकारी, नगर, मुफस्सिल समेत अनेकों थाना शांति समिति समेत हरेक अवसर पर आयोजित बैठक में माले को आमंत्रण भेजती है, लेकिन ताजपुर थाना मनमानीपन करने पर उतरी हुई है।
दलाल, विचौलिया, अपराधिक छवि, शराब कारोबारी आदि लोगों को बैठक में बुलाती है। उन्होंने कहा कि थाना पर मुद्दे उठाने वाले लोकतांत्रिक आंदोलन की पार्टी भाकपा माले को दरकिनार किये रहती है। पुलिस की इस कार्रवाई का भाकपा माले विरोध करती है और इसके खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
182 total views, 1 views today