समाज में धृणा फैलाने में बच्चियों का ईस्तेमाल निंदनीय, जांच कर कार्रवाई हो-बंदना
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (ऐपवा) के समस्तीपुर जिलाध्यक्ष बंदना सिंह ने बिहार के बेगूसराय में होली के दिन 2 बच्चियों के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना की तीखी निंदा की है।
उक्त घटना की निंदा करते हुए महिला नेत्री बंदना सिंह ने घटना को अंजाम देने वाले बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को तत्काल गिरफ्तार करने की सरकार से मांग की है। उन्होंने कहा है कि बच्चियां बुरी तरह घायल और अस्पताल में इलाजरत हैं। बच्चियों के बेहतर इलाज का इंतजाम किया जाना जरूरी है। उन्होंने बताया कि चार अभियुक्तों में से पुलिस ने अभी सिर्फ दो को हीं गिरफ्तार किया है।
ऐपवा नेत्री ने कहा है कि भाजपा-आरएसएस से जुड़ा बजरंग दल समाज में किस तरह का काम करता है, यह इस घटना से स्पष्ट है। कमजोर, दलित, अल्पसंख्यक समुदाय के प्रति और महिलाओं के प्रति इनकी घृणा की यह अभिव्यक्ति है। इनके हिंसक घृणा अभियान में अब छोटी-छोटी बच्चियां भी चारे की तरह इस्तेमाल की जा रही है।
विदित हो कि, भाकपा माले और ऐपवा की एक टीम ने बेगुसराय के माले नेता दिवाकर प्रसाद के नेतृत्व में 10 मार्च को घटना स्थल का दौरा किया। साथ हीं पीड़ित परिवार से मुलाकात की।
टीम को पीड़ितों के परिजनों ने घटना की जानकारी दी और बताया कि दिन के लगभग 3 बजे मध्य विद्यालय कैम्पस में बच्चियां झूले पर खेल रही थीं, उसी समय उन्हें उठाकर बुरी तरह मारा पीटा और फिर सामूहिक बलात्कार किया गया। परिजनों ने आशंका व्यक्त की है कि पुलिस मामले को हल्का बनाने की कोशिश करेगी।
ऐपवा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग किया है कि आरएसएस-बजरंग दल जिस तरह पूरे बिहार में कहीं बलात्कार तो कहीं मॉब लींचिंग को अंजाम दे रहे हैं और समाज में घृणा और हिंसा फैला रहे हैं। ऐसी ताकतों के खिलाफ सख्ती से कानूनी कार्रवाई की जाने की जरूरत है।
219 total views, 1 views today