प्रहरी संवाददाता/धनबाद (झारखंड)। धनबाद में रिलायंस पेट्रोल पंप पर तीन बाइक सवार युवकों ने 13 अक्टूबर को पंप कर्मियों से मारपीट के बाद कैश काउंटर से पैसे लेकर भागने लगे। पंप कर्मियों ने साहस दिखाते हुए आरोपी युवकों को दौड़ाकर पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार धनबाद जिला (Dhanbad district) के हद में गोविंदपुर थाना क्षेत्र में रिलायंस पेट्रोल पंप पर 13 अक्टूबर को बाइक सवार तीन युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। सभी युवक पंप कर्मियों से उलझ गए।
उसके बाद कैश काउंटर में रखे पैसे को लेकर वहां से भागने लगे। जिसे पंप कर्मियों ने दौड़ाकर पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया।बताया जाता है कि गोविंदपुर थाना क्षेत्र के आमाघाटा के पास रिलायंस पेट्रोल पंप पर बाइक सवार युवक पहुंचे और तेल लेने के बहाने कर्मियों से ही उलझ गए।
इस दौरान कैश काउंटर में जाकर वहां पर रखे नगदी 1220 रुपये लेकर भागने लगे। पंप कर्मियों ने गोविंदपुर थाना को घटना की सूचना दी और खुद युवक का पीछा करते हुए सभी युवक को धर दबोचा। तब तक पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और तीनों युवक को हिरासत में ले लिया।
डीएसपी अमर कुमार पांडेय (DSP Amar Kumar Pandey) ने बताया कि पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद है। डीएसपी पांडेय ने बताया कि पंप कर्मियों की सूझबूझ के कारण ही अपराधी पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा को देखते हुए पुलिस विशेष अलर्ट पर है।
किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर पुलिस बिना समय गंवाए घटनास्थल पर पहुंच रही है। पंप कर्मियों के सूचना के बाद त्वरित एक्शन में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। तब तक पंप कर्मी और बदमाश आपस में भिड़े हुए थे। पुलिस ने सभी को घटनास्थल पर पहुंचकर हिरासत में ले लिया।
वहीं दूसरी ओर गोविंदपुर थाना में पहुंचे गिरफ्तार युवकों के परिजनों ने बताया कि सभी युवक पढ़ने वाले हैं। इनका कोई पुराना अपराधिक इतिहास भी नहीं रहा है, इन्हें माफ कर दिया जाए।
इस बावत डीएसपी पांडेय ने कहा कि सभी अपराध की शुरुआत छोटे- मोटे कार्यों से ही अपराधी करते हैं। यह अपराधी आगे चलकर किसी बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम ना दें इसीलिए छोटे अपराध में ही इन्हें सजा देना जरूरी है। अपराधियों को छोटे अपराध करने पर ही रोकना चाहिए, ताकि आगे चलकर वह बड़ा अपराधी ना बने।
डीएसपी ने बताया कि दुर्गा पूजा को देखते हुए सभी पूजा पंडालों को सीसीटीवी लगाने का निर्देश दिया गया है। खासकर भीड़भाड़ वाले पंडालों में सीसीटीवी से लगातार पूजा समिति के सदस्य और पुलिसकर्मी निगरानी कर रहे हैं,आदि।
ताकि किसी प्रकार की छिनतई और छेड़खानी जैसी घटना को अपराधी अंजाम ना दे सके। उन्होंने बताया कि सादे लिबास में भी पुलिसकर्मियों की तैनाती पूरे जिले में की गई है, ताकि अपराधियों पर नकेल कसा जा सके। उन्होंने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए लोगों से शांतिपूर्वक पूजा करने की अपील की है।
176 total views, 1 views today