सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में मेघाहातुबुरु स्थित टीओपी हाटिंग निवासी तुरी तोरकोट के बंद आवास का ताला नकली चाबी से खोलकर सामान की चोरी करने के चार आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
जेल भेजे गये आरोपियों में दो नाबालिग बताये जा रहे है। पुलिस से चोरी मामले में दोनों नाबालिगों के अलावे 50 वर्षीय सुनील आइंद, एवं प्रोस्पेक्टिंग निवासी 19 वर्षीय बासु हेस्सा उर्फ सोनु को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं।
घटना की लिखित शिकायत तुरी की बहन सुनीता पान ने किरीबुरु थाना में दर्ज कराई है। सुनीता पान ने बताया कि उसका भाई तुरी तोरकोट चेन्नई में काम करता है। घर की देखरेख की जिम्मेदारी उसे सौंप कर गया है। बीते 24 नवम्बर की शाम वह अपने भाई के घर गई तो दरवाजा खुला था। घर के अंदर बासु हेस्सा व दो नाबालिग बच्चे थे। उसने बासु हेस्सा को पकड़ लिया जबकि दो बच्चे भाग गये।
घटना की जानकारी उसने पुलिस को दी। किरीबुरु के इन्स्पेक्टर वीरेन्द्र एक्का, थाना प्रभारी फिलमोन लकड़ा, एसआई रंजीत महतो आदि पदाधिकारी बासु को अपने साथ ले गए। आरोपी बासु ने बताया कि चोरी का सामान व बर्तन वह सुनील आइन्द को 400 रूपये में बेच दिया है। उसके बाद पुलिस ने सुनील के घर से चोरी का बर्तन बरामद किया गया तथा दो नाबालिग को भी पकड़ लिया गया।
181 total views, 1 views today