अशोक सिंह/बगोदर (गिरिडीह)। बगोदर पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन विकअप वाहन में लदे 24 पशुओं को जब्त किया है। वही इस धंधे में लिप्त तीन धंधेबाज भी पुलिस के हत्थे चढ़े है।
इस संबंध में 31 मार्च को बगोदर पुलिस ने बताया कि गिरिडीह एसपी दीपक शर्मा को गुप्त सुचना मिली थी कि बिहार से तीन विकअप वैन में अवैध पशु को लादकर बगोदर के रास्ते बंगाल ले जाया जा रहा है। इसे लेकर बगोदर सरिया डीएसपी धनंजय कुमार राम के नेतृत्व में टीम गठित कर पुलिस टीम वाहनों की जाँच में जुट गई।
औरा के समीप से बगोदर पुलिस ने पीछा कर तीन वाहनो जब्त किया है। वाहनों में 24 पशु अवैध रूप से जाया जा रहा था। इस क्रम में पुलिस ने तीन धंधेबाजों को भी गिरफ्तार कर गिरिडीह जेल भेज दिया, जबकि सभी पशुओं को पंचम्बा स्थित गौशाला भेज दिया गया है।
149 total views, 1 views today