प्रहरी संवाददाता/गोमियां(बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में महुआडांड़ पुलिस ने अवैध कोयला लदा ट्रैक्टर जब्त किया है। पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात चालक व् ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार महुआडांड़ के सराय गजार जंगल में 28 जनवरी की बीती रात्रि को महुआटांड़ थाना प्रभारी नीरज कुमार (Stations incharge Niraj kumar) के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए 2 टन अवैध कोयला लदा ट्रैक्टर को जब्त किया। पुलिस जब्त कोयले और ट्रैक्टर को थाने लेकर आई। इस दौरान ट्रैक्टर चालक समेत सभी तस्कर फरार होने में सफल रहे। इस संबंध में महुआटांड़ थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि अज्ञात चालक व मालिक के ऊपर कांड संख्या 4/21 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
526 total views, 1 views today