प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला के हद में बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड हेसला के समीप गुप्त सूचना के आधार पर बगोदर पुलिस ने पशु तस्करी के खिलाफ बड़ी करवाई करते हुए सात पिकअप वाहन को जब्त किया है। सभी वाहनों में अवैध रुप से गौवंशीय तथा भैंसा को बिहार से बंगाल ले जाया जा रहा था।
इस संबंध में 26 अगस्त को बगोदर-सरिया एसडीपीओ धनंजय राम ने प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस अधीक्षक गिरिडीह के निर्देश पर यह करवाई की गई। पुलिस अधीक्षक को गुप्त सुचना मिली थी कि बिहार से बंगाल अवैध रूप से वाहनों में पशु तस्करी की जा रही है।
गुप्त सुचना के आधार पर बगोदर पुलिस ने जीटी रोड हेसला के समीप बीते 25 अगस्त की देर रात्रि सघन वाहन जाँच की जा रही थी, इस दौरान बिहार की ओर से आ रही वाहन पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया गया। पीछा कर पुलिस ने सभी वाहनो को पकड़ कर जब्त कर लिया।
विज्ञप्ति में कहा गया कि पकड़े गए वाहनों की तलाशी ली गई, तब सभी वाहनों में पशु क्रुरता देखी गई। ठुस ठुसकर सभी सात विकअप वाहनों में 53 पशु व पशु के बच्चे को बंगाल ले जाया जा रहा था। इस दौरान सभी वाहनों के चालक व उप चालक को भी पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
पकड़े गये वाहन चालकों तथा उप चालकों में वेंकटेश कुमार, जितेश कुमार, योगेन्द्र यादव, रमेश कुमार, गुलजारी यादव, अरुण यादव, रंजित यादव, सतेन्द्र कुमार यादव, धर्मेन्द्र कुमार यादव, मनोज साहु, विनोद नायक, मुन्ना कुमार शामिल है। आरोपी बिहार के बक्सर तथा झारखंड के राँची जिले के रहने वाले बताये जा रहे है।
111 total views, 2 views today