अपहृत युवक को पुलिस ने किया बरामद, सामने आई नई कहानी

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बीते 6 जून की संध्या तेनुघाट (Tenughat) के युवक के अपहरण मामले में थाना में मामला दर्ज कराया गया था। पुलिस ने छानबीन कर अपहृत युवक को सकुशल बरामद कर लिया है। उक्त अपहरण मामले में नई कहानी सामने आई है। इसका खुलासा 8 जून को बेरमो के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश चंद्र झा ने किया।
एसडीपीओ झा (SDPO Jha) ने बताया कि जरीडीह थाना के हद में तीरो से अपहृत हुए आनंद कुमार नायक ही अपहरणकर्ता था। बड़े ही नाटकीय अंदाज में आनंद अपने मौसेरे भाई विवेकानंद भारती के अपहरण का प्लान अपने दोस्त विवेक गंझू के साथ मिलकर बनाया था। मगर विवेकानंद किसी तरह उनके चंगुल से बच निकला। उसे लगा कि उसके भाई आनंद का अपहरण कर लिया गया है। फिर तिरो निवासी विवेकानंद के पिता मनोज नायक ने जरीडीह थाना में अपने साढू के पुत्र आनंद कुमार नायक के अपहरण का मामला दर्ज कराया। इसके बाद बोकारो पुलिस अधीक्षक ने मामले का खुलासा करने के लिए टीम गठित की। टीम में बेरमो के एसडीपीओ झा सहित जरीडीह के सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर रुस्तम अंसारी, थाना प्रभारी विनय कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक प्रकाश महतो एवं रवि कुमार यादव, सहायक अवर निरीक्षक बिरजू राम एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे। टीम ने आनंद कुमार नायक को पकड़कर कड़ाई से पुछ्ताछ की। पूछताछ में उसने बताया कि उसके द्वारा ही अपने साथी विवेक गंझू के साथ मिलकर अपने मौसेरे भाई विवेकानंद भारती का पैसे के लिए अपहरण करने की योजना बनाई थी। मगर सफल नहीं हो सका। इसके कारण अपने अपहरण की झूठी कहानी बनाई थी। उसमें भी वह पकड़ा गया। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों तेनुघाट ओपी अंतर्गत छपरगढ़ा निवासी विवेक गंझू उर्फ छोटू एवं आनंद कुमार नायक उर्फ पुतला को गिरफ्तार कर लिया है। उनके द्वारा उपयोग में लाई गई दो मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल (JH09T/5724), मुंह एवं हाथ में बांधने के लिए उपयोग में लाये गये गमछा और टी-शर्ट जब्‍त किया है।

 228 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *