प्रहरी संवाददाता/बोकारो थर्मल (बोकारो)। बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के बोड़िया बस्ती मैग्जीन के समीप कोनार नदी से 4 अक्टूबर को पुलिस ने एक 60 वर्षीय वृद्ध का शव बरामद किया। मृतक की पहचान आमोद पाठक के रूप में किया गया। मृतक गोविंदपुर के सीसीएल कॉलोनी रहिवासी बताया जा रहा है।
नदी तट पर शव देखे जाने की सूचना के बाद बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव को नदी से निकलवा कर अपने कब्जे में लिया। साथ ही परिजनों को सूचना देकर पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेजवाया।
मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया की मृतक का दिमागी हालत ठीक नहीं था। इस अवसर पर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक अजीत कुमार, पुअनि दीपक पासवान, सहायक अवर निरीक्षक बैजून मरांडी सहित पुलिस बल के जवान मौजूद थे।
181 total views, 1 views today