प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ थाना के हद में जोबर जामुनटांड से बीते दिनों अगवा कर ले जाए गये दो मासूम बच्चों को पुलिस ने अपहर्ता सहित पतरातू में सही सलामत बरामद कर लिया है। पुलिस ने कथित बच्चा चोर गाल्होवार केंदूवाडीह निवासी सुकर महतो पिता श्यामलाल महतो दोषी को हजारीबाग जेल भेज दिया है।
ज्ञात हो कि बीते 7 मई की शाम विष्णुगढ़ थाना के हद में जोबर जामुनटांड निवासी चेतलाल महतो के दोनों पुत्र आयुष और आर्यन अचानक लापता हो गया था। परिजनों द्वारा इसकी सूचना विष्णुगढ़ पुलिस को दिया गया था।
विष्णुगढ़ के थाना प्रभारी जगलाल मुंडा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम गठित कर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले का अनुशंधान कर दिया। गठित टीम में शामिल सुशांत मिश्रा, भगीरथ पासवान, संत देव कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पतरातू पहुंचकर काफी मशक्कत से दोनों बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया। उक्त कार्रवाई हजारीबाग के एसपी मनोज रतन चौथे के मानिटरिंग में किया गया।
पुलिस द्वारा अपहरणकर्ता से दोनों बच्चों को सही सलामत प्राप्त कर थाना परिसर में बच्चे के परिजन को दोनो बच्चों को सौप दिया गया। साथ हीं पुलिस प्रशासन (Police Administration) की ओर से उचित कार्रवाई करते हुए दोषी को जेल भेज दिया गया।
मौके पर जोबर के समाजसेवी महेश सिंह, जीवाधन महतो, खिरोधर महतो, मुखिया प्रत्याशी चेतलाल महतो, डेगलाल महतो, हिरामन महतो आदि ने स्थानीय पुलिस की प्रसंसा की है।
223 total views, 2 views today