एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो व नावाडीह की सीमा से सटे पुलिया के नीचे नक्सलियों द्वारा लगाया गया 10 किलो का केन बम गाँधीनगर पुलिस ने बरामद कर उसे सुरक्षित स्थान पर डिफ्यूज कर दिया। घटना 31 मई की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार गांधीनगर पुलिस ने खासमहल परियोजना के पास मुख्य सड़क में बने पुलिया के नीचे से एक केन बम बरामद किया है। इसकी पुष्टि बोकारो पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ने भी की है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) झा ने बताया कि पहले सूचना मिली कि खासमहल परियोजना के पास बोकारो थर्मल जाने वाली मुख्य सड़क पर बनी पुलिया के नीचे एक केन बम रखा हुआ है। सूचना के बाद स्थानीय थाना और सीआरपीएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचकर केन बम को बरामद कर लिया और उसे डिफ्यूज कर दिया गया है।
एसपी झा ने बताया कि केन बम कितने वजन का है अभी इसका पता नहीं लगाया जा सका है। ज्ञात हो कि खास महल परियोजना का पूरा इलाका घोर नक्सल क्षेत्र में आता है। इससे पहले भी यहां कई बार नक्सली हमला हो चुका था। जिसमें वर्ष 2007 के मार्च महीने में नक्सलियों द्वारा सीआईएसएफ कैंप पर हमला कर एक सीआईएसएफ जवान सहित एक निजी ट्रांसपोर्ट कंपनी के डंपर चालक को मौत के घाट उतार दिया गया था। तब उक्त थाना का प्रभारी संचमान तमांग और बोकारो पुलिस अधीक्षक प्रिया दुबे थी। इसके बाद भी यदा-कदा बीच बीच में नक्सली यहां अपनी उपस्थिति का एहसास कराते रहे हैं। उक्त क्षेत्र में केन बम बरामदगी ने क्षेत्र में एकबार फिर नक्सलियों की उपस्थिति का एहसास करा दिया है। हालांकि पुलिस अधीक्षक चंदन झा के अनुसार उक्त केन बम को नक्सलियों ने लगाया है या फिर किसी दूसरे ने इस पर अभी जांच की जा रही है।
292 total views, 2 views today