राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। अवैध कोयला तस्करों के खिलाफ बोकारो थर्मल पुलिस ने मोर्चा खोल दिया है। पुलिस को लगातार सफलता मिलने से पुलिस का मनोबल हाई है।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के सुदूर नई बस्ती में बोकारो थर्मल पुलिस द्वारा छापामारी अभियान चलाया गया। इस अभियान में पुलिस ने कोयला तस्करो द्वारा सैकड़ो बोरी में भरकर रखे गये लगभग 15 टन अवैध कोयला जप्त करने में सफलता पायी है। कोयले को नई बस्ती के समीप के झाड़ियों में बोरियो में भर कर छुपा कर रखा गया था। जिसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिली और बीते 1-2 दिसंबर की देर रात्रि छापेमारी अभियान चलाया गया।जप्त कोयले को ट्रैक्टरों में लोड कर थाना लाया गया।
इस सम्बन्ध में बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर शैलेन्द्र कुमार सिंह ने 2 दिसंबर को बताया कि वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश एवं गुप्त सूचना के आधार पर नई बस्ती में अवैध कोयला तस्करों के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया गया। पुलिस को आता देखकर कोयला तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर जंगल की ओर भाग गए। जबकि 15 टन अवैध कोयला को जप्त कर थाना लाया गया। उन्होंने बताया कि जप्त कोयले के आधार पर दो आरोपितो क्रमशः पिंटू कुमार एवं मुकेश घासी को नामजद अभियुक्त बना कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने अवैध कारोबारियों को जल्द गिरफ्तार कर लेने की बात कही।
साथ हीं कहा कि जप्त कोयला सीसीएल कथारा क्षेत्र के गोविंदपुर परियोजना से चुराई गयी है। छापामारी अभियान में थाना प्रभारी शैलेन्द्र कुमार सिंह के अलावे पुलिस अवर निरीक्षक अजीत कुमार, बीरेंद्र हांसदा, अरविंद मेहता सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे।
96 total views, 1 views today