एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। डुमरी विधानसभा उप चुनाव को लेकर 3 सितंबर की संध्या चुनाव प्रचार थम गया। पर राजनीति का पारा पुरी तरह से गर्म हो गई है। कार्यकर्ताओं द्वारा एक दूसरे पर आरोप लगाने का दौर अभी भी खत्म नहीं कर रहा हैं।
इन सब में खास गिरिडीह सांसद के सेन्ट्रल कॉलोनी स्थित आवासीय कार्यालय में बेरमो और चंद्रपुरा पुलिस द्वारा 3 सितंबर की संध्या संयुक्त रूप से छापेमारी किया गया। सांसद आवास पर छापेमारी को चर्चा जंगल में लगी आग की तरह देखते देखते पुरे सूबे में फैल गया।
इस संबंध में सांसद प्रतिनिधि दीपक महतो ने बताया कि 20 की संख्या में पुलिस बल सांसद आवासीय कार्यालय पहुंचकर गहन तलाशी ली। पर किसी तरह का कोई आपत्ति जनक चीज उनके हाथ नहीं लगा। सांसद प्रतिनिधि के अनुसार पुलिस द्वारा वहां उपस्थित सभी जनों से आईडी कार्ड मांगा गया।
सभी द्वारा आईडी कार्ड को दिखाने के बाद पुलिस बल खाली हांथ वापस चली गयी। उक्त छापेमारी को लेकर बेरमो थाना प्रभारी अशोक कुमार ने कहा कि डुमरी उपचुनाव को लेकर संदेह के आधार पर सभी जगह जांच पड़ताल किया जा रहा है।
145 total views, 1 views today