पुलिस ने 40 टन कोयला व् आधा दर्जन साईकिल किया जब्त
प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर 25 मार्च को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में जारंगडीह 16 नंबर एवं मांझी टोला में छापेमारी कर लगभग 40 टन अवैध कोयला बरामद किया गया।
छापामारी के क्रम में पुलिस ने कोयला लदा आधा दर्जन साइकिल को भी जब्त किया। जब्त कोयले को पुलिस ने सीसीएल (CCL) के जारंगडीह परियोजना के हवाले कर अवैध धंधेबाज की पहचान कर मामला दर्ज कर करने में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर बोकारो थर्मल पुलिस ने थाना क्षेत्र के जारंगडीह 16 नंबर और मांझी टोला में अवैध कोयला धंधेबाजो के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाकर लगभग 40 टन स्टीम कोयला सहित आधा दर्जन साइकिल को जब्त करने में सफलता पायी।
जब्त कोयले को सीसीएल जारंगडीह प्रबंधन के सुपुर्द कर दिया गया। वहीं जब्त साइकिल को पुलिस अपने साथ थाना ले गई। छापामारी का नेतृत्व इस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह स्वयं कर रहे थे।
इस संदर्भ में इस्पेक्टर सिंह ने बताया कि बीते कुछ दिनों से गुप्त सूचना मिल रही थी कि जारंगडीह रेलवे साइडिंग से अवैध धंधेबाज द्वारा कोयला चोरी कर 16 नंबर व मांझी टोला में रखा जा रहा है। जिसके आधार पर टीम गठित कर छापामारी अभियान चलाया गया।
जहां लगभग 40 टन कोयला जब्त कर सीसीएल को सौंप दिया गया। साथ हीं कोयला चोरी करने वालों की पहचान की जा रही है। उसके आधार पर अवैध धंधेबाजो के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।
छापामारी में थाना प्रभारी सिंह के अलावा अवर निरीक्षक अजय कुमार यादव, विक्रांत मुंडा, विनोद मुंडा, बैजून मरांडी, सहायक अवर निरीक्षक अनूप सिंह, राकेश कुमार सिंह, मनोज मंडल आदि पुलिस बल शामिल थे।
251 total views, 1 views today